जेल में कैदी ही चला रहे पैसे का खेल, कीमत देने पर मिलती है हर सुविधा, वीडियो वायरल

NCG NEWS DESK JABALPUR ;
मध्यप्रदेश के जेलों में आज भी कमीशन खोरी का खेल जारी रहा है। सेंट्रेल जेल का हाल ही में एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमे जेल में बंद 2 कड़ियों के बीच पैसों का लेनदेन हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन और उनके काम को लेकर तरह तरह की बात की जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले में जेल प्रशासन दौरा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
कमीशन खोरी का वीडियो वायरल
33 सैकैंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति पहले कुर्सी पर बैठे बंदी को 500 के 9 नोट देता है और इसके बाद 500 का नोट अलग से दिया जाता है। नोट के साथ एक पर्ची रहती है जिसमें जेल में बंद कैदी का नाम और बैरेक नंबर लिखा होता है। ये वीडियो खुली जेल के बंदी उजियार और जेल की मुलाकात विंग में तलाशी के लिए पदस्थ बंदी नागेन्द्र के बीच हुए लेन देन का है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि वीडियो में जो आरोपी पैसे गिनते हुए दिखाई दे रहे है वो खुद 302 की सजा काट रहा है।
वीडियो को उप जेल अधीक्षक ने ठहराया गलत
बताया जा रहा है कि वह कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों से पैसे लेता था। कैदी नागेंद्र के पैसे लेते हुए दूसरे कैदी ओजियार ने वीडियो बना लिया। दोनों कैदियों में पैसों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने शुरू हो गए। हालांकि इस वीडियो को उप जेल अधीक्षक पूरी तरह से गलत साबित करते दिखे।
जेल में नहीं हुआ मोबाइल बरामद
जेल प्रशासन ने आपाधापी में दोनों बंदियों पर कार्रवाई की है। उजियार नाम के बंदी को खुली जेल से बंद जेल में कैद कर दिया गया है। वहीं कपड़ों की तलाशी के लिए तैनात बंदी नागेन्द्र को यहां से हटाकर उसे बंदियों को मिलने वाली माफी की सजा से वंचित कर दिया गया है। जेल एक्ट के मुताबिक दोनों बंदियों पर कार्रवाई तो की गई है लेकिन जेलर कह रहे हैं कि वो मोबाईल नहीं मिला है जिससे जेल परिसर के भीतर ये वीडियो बनाया गया।
ये भी पढ़े ;-









