NCG NEWS DESK RAIPUR :-
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली भी फर्जी दस्तावेजों के कारण सेवा से हुए बर्खास्त कर दिए गए हैं। कुलपति बल्देव शर्मा ने 27 मार्च को आदेश जारी किया था। इसमें उनकीआदेश की तिथि से ही सेवा समाप्ति घोषित कर दी गई। विवि मे डॉ.अली के दोनों ही पतों पर आदेश भेज दिया है।
ये भी पढ़े :-