
जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला, जांच पूरी पर कार्रवाई अटकी
जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला, छत्तीसगढ़ में आम जनता को शुद्ध और ठंडा पानी पिलाने के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रदेश के आठ बड़े नगर निगमों में लगाए गए वाटर एटीएम के रखरखाव (मेंटेनेंस) के नाम पर अधिकारियों ने एक निजी एजेंसी के साथ मिलीभगत कर सरकारी खजाने को करीब 35 लाख रुपये का चूना लगा दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नगरीय प्रशासन संचालनालय की जांच में यह पूरा घपला साबित हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
कैसे हुआ यह पूरा घोटाला?
यह मामला 2016 से 2018 के बीच प्रदेश के 8 बड़े शहरों— रायपुर, रायगढ़, भिलाई, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में लगाए गए वाटर एटीएम से जुड़ा है।जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला
नागपुर की कंपनी को मिला था ठेका: नागपुर की ‘नियो केयर’ नाम की कंपनी को इन शहरों में लगभग 40 वाटर एटीएम लगाने और सात साल तक उनके मेंटेनेंस का ठेका दिया गया था।
अधिकारियों ने की मिलीभगत: अनुबंध के विपरीत जाकर निगम के अधिकारियों ने कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए मेंटेनेंस के नाम पर तय राशि से लगभग 35 लाख रुपये का अधिक भुगतान कर दिया।
जांच पूरी, रिपोर्ट तैयार, फिर कार्रवाई क्यों नहीं?
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में शिकायत के बाद संचालनालय ने जांच कराई थी, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और कंपनी से अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए पत्र भी तैयार है। लेकिन, प्रभावशाली अधिकारी इस मामले पर कुंडली मारकर बैठे हैं और दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट संचालनालय में धूल फांक रही है और किसी भी जिम्मेदार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला
हर शहर में ‘एक्स्ट्रा’ पेमेंट का खेल
जांच में सामने आया है कि हर नगर निगम ने अपनी-अपनी तरह से कंपनी को फायदा पहुंचाया। किसी निगम ने मेंटेनेंस के नाम पर डेढ़ लाख रुपये अतिरिक्त दे दिए, तो किसी ने दो लाख तक का ज्यादा भुगतान कर दिया। यह सब करने के लिए निगम के अधिकारियों ने संचालनालय से कोई अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा और न ही इसकी कोई जानकारी दी।जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला
रायपुर में इन जगहों पर लगे थे वाटर एटीएम:
रायपुर में आंबेडकर अस्पताल, पंडरी जिला अस्पताल, रामनगर चौक, सड्डू, बीएसयूपी कॉलोनी, सरोना, कचना, सरस्वती नगर थाना और वालफोर्ट सिटी जैसी जगहों पर वाटर एटीएम लगाए गए थे।जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला
अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
जब इस मामले में नगरीय प्रशासन विभाग संचालनालय के अधीक्षण अभियंता, राजेश शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने टालमटोल भरा जवाब देते हुए कहा, “मामले की जांच जारी है। जांच कहां तक आगे बढ़ी है, इस बारे में संबंधित अधिकारी से पूछकर ही बता पाऊंगा।” यह जवाब अधिकारियों की गंभीरता पर ही सवाल खड़े करता है।जनता के पैसे की लूट! वाटर एटीएम मेंटिनेंस में 35 लाख का घपला









