
रायपुर में पंजाब का ‘चिट्टा’ नेटवर्क ध्वस्त! 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार, 57 लाख की हेरोइन जब्त, रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए एक अंतरराज्यीय हेरोइन (चिट्टा) सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पंजाब से रायपुर लाकर नशा बेचने वाले इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 57 लाख रुपये कीमत की उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है।
एक मुखबिर की सूचना से खुला इतना बड़ा राज
एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट को शुक्रवार को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति (मनमोहन सिंह संधू) हेरोइन की बड़ी खेप के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन किया।रायपुर में पंजाब का ‘चिट्टा’ नेटवर्क ध्वस्त! 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
एक आरोपी से पूरे सिंडिकेट तक पहुंची पुलिस

टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और संदिग्ध व्यक्ति मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को रंगे हाथों धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर जग्गू टूट गया और उसने पूरे नेटवर्क का राज उगल दिया। उसने बताया कि पंजाब का एक बड़ा तस्कर उसे रायपुर में माल खपाने के लिए भेजता है, जिसे वह अपने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिए शहर में बेचता है।रायपुर में पंजाब का ‘चिट्टा’ नेटवर्क ध्वस्त! 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
एक साथ कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
इस अहम जानकारी के बाद पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर जग्गू के बताए ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस ऑपरेशन में पुलिस ने हीरापुर और आर.डी.ए. कॉलोनी से मुख्य आरोपी मनमोहन की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल और दिव्या जैन को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके घरों की तलाशी में भी हेरोइन बरामद की गई। जांच में यह भी पता चला कि विजय मोटवानी अपनी बाइक पर घूम-घूमकर ड्रग्स की सप्लाई करता था।रायपुर में पंजाब का ‘चिट्टा’ नेटवर्क ध्वस्त! 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू: गिरोह का मुख्य स्थानीय सप्लायर।
जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी: मनमोहन की पत्नी और अपराध में भागीदार।
विजय मोटवानी उर्फ अमन: बाइक से ड्रग्स सप्लाई करने वाला मुख्य पेडलर।
दिव्या जैन: नेटवर्क में शामिल महिला।
नितिन पटेल: गिरोह का सदस्य।
भूषण शर्मा उर्फ सूरज: एक अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 273.19 ग्राम हेरोइन, 5 मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफल कार्रवाई में एंटी-क्राइम, साइबर यूनिट और कबीर नगर थाने की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।









