रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में “निजात” अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में थाना स्तर पर कार्यवाही करते हुए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि नशे की सामग्री बेचने और सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। रायपुर ब्रेकिंग: 3 किलो गांजे के साथ आरोपी नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार
3 किलो गांजे के साथ आरोपी नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार
दिनांक 14 नवंबर 2024 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब केनाल रोड बस स्टॉप पर एक व्यक्ति के दोपहिया वाहन में गांजा होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा सिविल लाइन थाना की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेन्द्र सिंह (उम्र 39 वर्ष) बताया, जो उत्तर प्रदेश के बाध जिले के पैलानी थाना क्षेत्र का निवासी है। तलाशी में उसके एक्टिवा वाहन (नंबर CG 04 NZ 0616) की डिक्की से 3.095 किलो गांजा बरामद हुआ। रायपुर ब्रेकिंग: 3 किलो गांजे के साथ आरोपी नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार
कुल बरामद सामान की कीमत
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग ₹1,10,950/- की कीमत का गांजा और एक्टिवा वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध क्रमांक 589/2024 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई है। रायपुर ब्रेकिंग: 3 किलो गांजे के साथ आरोपी नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर (थाना प्रभारी सिविल लाइन), एंटी क्राइम और साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, सउनि प्रेमराज बारिक, आरक्षक विजय पटेल, राकेश पांडे, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, अभिषेक सिंह तथा सिविल लाइन थाना से सउनि जी.आर. नवरंग की भूमिका महत्वपूर्ण रही। रायपुर ब्रेकिंग: 3 किलो गांजे के साथ आरोपी नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार