रायपुर। रायपुर पुलिस ने 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गबन की गई राशि में से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में उरला पुलिस और आईसीसीयू (इंटेलिजेंस साइबर क्राइम यूनिट) की संयुक्त कार्रवाई ने अहम भूमिका निभाई। Raipur Breaking: 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख रुपये किए जब्त
कैसे हुआ 11 टन छड़ का गबन?
👉 7 जनवरी 2025 को ट्रक चालक राजेश बघेल को उरला, रायपुर से दहेज (गुजरात) के लिए 11 टन छड़ लोड कर रवाना किया गया।
👉 लेकिन चालक ने गंतव्य तक माल नहीं पहुंचाया और छड़ को गबन कर बेच दिया।
👉 ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर प्रार्थी भुवन सिंह को धोखे में रखा गया।
👉 उरला पुलिस ने अपराध क्रमांक 13/25 दर्ज कर जांच शुरू की। Raipur Breaking: 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख रुपये किए जब्त
मोबाइल CDR से खुला राज, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
📌 मोबाइल CDR के जरिए पुलिस को अहम सुराग मिला, जिससे दोनों आरोपियों की पहचान हुई।
📌 उरला पुलिस और आईसीसीयू टीम ने मिलकर मध्यप्रदेश के सिवनी में छापा मारा।
📌 पुलिस ने आरोपी राजेश बघेल और दिलीप सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया।
📌 गबन की गई राशि में से 5 लाख रुपये जब्त किए गए। Raipur Breaking: 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख रुपये किए जब्त
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ राहुल उर्फ राजेश उर्फ हर्षित बघेल (24 वर्ष) – निवासी बस स्टैंड कानिवाड़ा, जिला सिवनी, मध्यप्रदेश।
2️⃣ दिलीप उर्फ छोटू सूर्यवंशी (26 वर्ष) – निवासी बरघट, जिला सिवनी, मध्यप्रदेश।
📌 दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। Raipur Breaking: 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख रुपये किए जब्त
पुलिस की सतर्कता, गबन करने वालों पर कड़ी नजर
🔹 इस कार्रवाई में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी (शहर) लखन पटले और सीएसपी उरला पूर्णिमा लामा का मार्गदर्शन रहा।
🔹 पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के गबन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। Raipur Breaking: 11 टन छड़ गबन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 लाख रुपये किए जब्त