रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम चुनाव 2024 में 16 उम्मीदवार मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। इनमें 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं, जो प्रमुख दलों को चुनौती देंगे।
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
कांग्रेस: दीप्ति प्रमोद दुबे
बीजेपी: मीनल चौबे
आम आदमी पार्टी: शुभांगी अंजू
बहुजन समाज पार्टी: डॉ. सितारा खान
शिवसेना: अनीता कुलदीप
जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी: चांदनी साहू
शिवसेना यूटीबी: ज्योति सिंह
धूं सेना: मीना तिवारी
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी: प्रिया शर्मा
शक्ति सेना भारत देश: सविता शैलेन्द्र बंजारे
निर्दलीय उम्मीदवारों की लिस्ट
डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी
गायत्री सिंह
राधेश्वरी गायकवाड़
सरोज बेन सोलंकी
शोभा
सुषमा आनंद अग्रवाल
चुनावी माहौल गर्म, निर्दलीय भी बन सकते हैं किंगमेकर!
प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज किया।
निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के बीच समर्थन जुटाने में जुटे।
कड़े मुकाबले की संभावना, महापौर की कुर्सी के लिए घमासान तय।
आगे देखें चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट!