-
थाना पुरानी बस्ती रायपुर की कार्यवाही ।
-
कुशालपुर रिंग रोड में चलती कार में हमला ।
-
आरोपी दीपक तिवारी लूट के अपराध में पहले भी सजा कट चुका है।
-
आरोपी श्री आदर्श होम केयर का संचालक ।
Raipur Crime: रायपुर। रायपुर जिले के पुरानी बस्ती थाना से चलती कार pe हमला एवं लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। प्रार्थी रवि शंकर गुप्ता के साथ दीपक तिवारी और उसके 6 साथियों द्वारा दिनांक 11/7/2024 को चलती कार में लोहे के रॉड,गैती एवं सब्बल से जानलेवा हमला व लूटपाट का प्रयास किया गया है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में अपराध क्रमांक 0291, धारा 296,115(2),351 (3), 324 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना के लिए भेजा गया।

मामले की जानकारी देते हुए प्रार्थी ने बताया कि दीपक तिवारी मेरे हॉस्टल से बिना बताए एक स्टाफ को गुमराह कर के ले गया, तब मैं दीपक तिवारी श्री आदर्श होम केयर को कॉल कर के बोला पितर बाई जिसे मेरे हॉस्टल से ले गय हो उसे वापस भेज दो। पहले तो मैं स्टाफ नहीं लाया है बोलकर मना किया फिर बोला कि मेरा स्टाफ भाटागांव बस स्टैंड के पास है चलो वही पे बात कर के मेरे साथ भेज देगा। मज कारावास दुकान से कुछ ही दूर आगे गया फिर वहा पहुंचने के बाद गाडी वापस मोडने बोला और मेरे स्टाफ को अगले दिन वापस भेज दूंगा बोल। मेरे द्वारा साफ नियत से बिजनेस करना ईमानदारी से करो अगर काम में ईमानदारी नही रखोगे तो ज्यादा दिन तक मार्केट में नहीं चलोगे। मेरे इन बात पर वह गुस्से से आग बगुला होकर मेरे साथ गलौज करते हुए मेरे ऊपर हाथ उठा दिया उस समय मै कार चला रहा था तभी अचानक चौकते हुए अपनी गाड़ी का।

ब्रेक लगा दिया तभी वो गाड़ी से तुरंत उतर गया और बड़ा सा पत्थर कार के सामने कांच में पटक दिया जिससे गाड़ी का कांच टूट गया जिसके चलते वहा भीड़ इकट्ठा हो गई और उसे कुछ लोग उसे पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने लगे जिसके बाद वो अपने दुकान की तरफ भागा तब मैने फिर 112 में कॉल किया और धीरे धीरे आगे अपने घर की ओर जाने लगा।
दीपक का दुकान मेरे घर के रास्ते में पड़ता है वहा वह अपने साथियों के साथ लोहे का मोटा सरिया, गैती,फावड़ा लेकर मेरे ऊपर हमले के लिए तयार खड़े थे मैं जैसे ही मै उसके दुकान के पास पहुंचा मेरे चलती गाड़ी में मेरे चहरे के सामने काच पर मोटे रोड से प्रहार किया जिसमे एक कांच का टुकड़ा मेरे आंख के पास चुभ गया।
चूंकि शाम के 7 बजे थे रास्ते में बहुत भीड़ थी कही मेरा एक्सीडेंट न हो जाय सोचकर मै अपनी गाड़ी को रोक दिया, मेरी गाड़ी रोकते ही दीपक तिवारी एवं उसके साथी चारो तरफ से गाड़ी में हथियार से प्रहार करने लगे। मेरे ड्राइविंग सीट के दरवाजे का कांच की दीपक तिवारी ने सब्बल से तोड़ दिया और मेरे सर पर वार किया जिससे बचने के लिए मैंने अपना हाथ सामने रखा जिसके चलते मेरे बाह में चोट आई और मांस फट के खून आने लगा और जिससे मेरा एक हाथ कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था।

दीपक ने रोड को दोबारा मेरे ऊपर भाले की तरह सीधा हमला किया जिससे फिर से बाजू कट गया। उस दौरान मैं ड्राइविंग सीट पर बैठा था और वो बाहर में मेरे ऊपर लोहे के मोटे रॉड से वार कर रहा रहा था इस घटना का वीडियो बनाने के लिए जैसे ही मैंने मोबाइल को ऑन किया तभी उसने मेरे मोबाइल को झटके छीनने का प्रयास किया जैसे तैसे मैने अपने मोबाइल को बचा लिया उसके बाद दोबारा उसने मेरे गले में हाथ डालकर मेरे सोने का चैन खींच लिया उसी समय उसका साथी मेरी कार से चाभी निकालने लगा ताकि मैं वहा से निकल न पाऊं और मुझे मार डाले। बीच बचाव में मेरे गाड़ी का चाबी टूटकर चाबी का आधा हिस्सा मेरे पास और सेंट्रल लोक बटन उसके साथी के साथ लग गया। उसी समय मौके पर 112 की पेट्रोलिन गाड़ी पहुंच गई जिसके चलते हमारी जान बचाई गई। गाड़ी में मेरे साथ 3 ओर लोग थे जो हमारे पास काम करते है हमलोग सभी 112 की गाड़ी से थाना पुरानी बस्ती रिपोर्ट दर्ज करने गए।आरोपी अपने आप को मंत्री का रिश्तेदार बताकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है।
प्रार्थी रविशंकर गुप्ता ने पुलिस ने भी जांच में पक्षपात का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने कहा की घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को अभी तक चेक नहीं कराया गया जो की घटना का अहम सबूत है प्रार्थी द्वारा डीजीपी को निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन किया गया है।
ये भी पढ़ें :-Raipur Crime news रायपुर में हुए शूटआउट में इस गैंग का हाथ, सोशल मीडिया में पोस्ट कर ली हमले की जिम्मेदारी
प्रार्थी रविशंकर गुप्ता द्वारा बताया गया कि दीपक तिवारी आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है वह पहले भी लूट एवं हत्या के प्रयास जैसे मामलो में महासमुंद जेल, रायपुर सेंट्रल जेल में 3 साल से ज्यादा सजा काट चुका है। एक मामले में पुलिस को उसकी गाड़ी से दर्जनों तलवार,चाकू एवं नशे की गोलिया भी प्राप्त हुई थी। दीपक तिवारी वर्तमान हाईकोर्ट से जमानत में रिहा है। उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
ये भी पढ़ें :-UP Crime News: आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या
प्रार्थी ने पुलिस महानिरीदेशक से आवेदन कर अपने जान की सलामती के लिए मदद की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसको हमलावर दीपक तिवारी एवं उसके साथियों से डर है कि ये लोग मेरी हत्या न कर दे क्योंकि इनलोग नसे की गोलियों का इस्तमाल करते है।
प्रार्थी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से लिखित में आवेदन किया है एवं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है साथ की अनुरोध किया है कि दोषीयो के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें :- MCB Crime News : शिक्षक की पत्नी की गोली मारकर हत्या, महिला की हालत नाजुक, हत्यारे ने इस वजह से दिया घटना को अंजाम
Balod Crime News : काम से लौट रही युवती के साथ 3 युवकों ने किया दुष्कर्म