गुढियारी में रिटायर्ड कर्मचारी की जमीन पर कब्जे की कोशिश, आरोपी पर केस दर्ज
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। गुढियारी थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी श्रीनिवास राव की गोंदवारा स्थित जमीन (खसरा क्र. 659/2,5,6,7,9, कुल रकबा 0.169 हेक्टेयर) पर जबरन कब्जे की कोशिश की गई। भूमाफिया के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज
JCB से बाउंड्रीवाल तोड़कर किया अतिक्रमण
आरोपी भूमाफिया अनिल अग्रवाल ने JCB मशीन से राव की जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ दी।
– पीड़ित ने SSP रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह से शिकायत की।
– SSP ने गुढियारी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा को FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। भूमाफिया के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज
भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
– पुलिस ने आरोपी अनिल अग्रवाल और उसके साथियों के खिलाफ FIR (अपराध क्रमांक 181) दर्ज की है।
– उनके खिलाफ BNS की धारा 329(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया और उनकी तलाश जारी है। भूमाफिया के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज
राजनीतिक संरक्षण में कर रहा था अवैध कब्जा!
पीड़ित श्रीनिवास राव का आरोप है कि अनिल अग्रवाल लंबे समय से राजनीतिक संरक्षण में अवैध कब्जे और अतिक्रमण कर रहा था।
– इससे पहले भी गुढियारी थाने में आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
– SSP रायपुर ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच के आदेश दिए हैं।
रायपुर पुलिस अब भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में है और आने वाले दिनों में और भी आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। भूमाफिया के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज