विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
रायपुर : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में पुलिस ने देर रात होटल ROYAL CASTLE में छापामार कार्रवाई की। इस होटल में लंबे समय से अवैध रूप से और चोरी-छिपे ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
बार संचालक मनदीप सिंह बग्गा गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बार संचालक मनदीप सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की गई। बिना आबकारी लाइसेंस के संचालित हो रहे इस बार पर पुलिस की कार्रवाई ने अवैध शराब पार्टी पर रोक लगा दी है।