जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। व्यापारिक साझेदारी में हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बिजनेस पार्टनर के दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। बच्चों के शव फैक्ट्री में फंदे से लटके मिले। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतकों में 12 साल की लड़की और 8 साल का लड़का शामिल हैं। राजस्थान: बिजनेस पार्टनर ने रची दिल दहला देने वाली साजिश, दो मासूम बच्चों की हत्या कर फैक्ट्री में लटकाए शव
घटना का खुलासा: फैक्ट्री में मिले बच्चों के शव
जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में यह खौफनाक घटना घटी। मृतकों की पहचान तमन्ना (12 वर्ष) और शिवपाल (8 वर्ष) के रूप में हुई। बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट उनके परिवार ने दो दिन पहले दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान बच्चों के पिता के बिजनेस पार्टनर की फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री बंद थी, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर ताला तोड़ा गया। अंदर दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। राजस्थान: बिजनेस पार्टनर ने रची दिल दहला देने वाली साजिश, दो मासूम बच्चों की हत्या कर फैक्ट्री में लटकाए शव
हत्या का कारण: साझेदारी में धोखाधड़ी
मामले की जांच में पता चला कि श्याम सिंह और प्रदीप कुमार 17 वर्षों से मित्र थे और चूड़ी की फैक्ट्री में साथ काम करते थे। बाद में दोनों ने मिलकर खुद का व्यवसाय शुरू किया। श्याम सिंह ने पैसा निवेश किया, लेकिन कुछ समय बाद प्रदीप ने साझेदारी छोड़ दी। इससे श्याम सिंह को भारी नुकसान हुआ। लोन की किस्त और आर्थिक तंगी के कारण श्याम सिंह ने प्रदीप से बदला लेने की योजना बनाई। राजस्थान: बिजनेस पार्टनर ने रची दिल दहला देने वाली साजिश, दो मासूम बच्चों की हत्या कर फैक्ट्री में लटकाए शव
फंदे पर लटकाए बच्चों के साथ मिला सुसाइड नोट
फैक्ट्री में मिले एक सुसाइड नोट में श्याम सिंह ने लिखा कि प्रदीप ने धोखा देकर उसे भारी कर्ज में डाल दिया। उसने बदला लेने के लिए प्रदीप के बच्चों की हत्या की और खुद की जान लेने की बात भी लिखी। हालांकि, श्याम सिंह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। राजस्थान: बिजनेस पार्टनर ने रची दिल दहला देने वाली साजिश, दो मासूम बच्चों की हत्या कर फैक्ट्री में लटकाए शव
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
प्रदीप के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते समय ही श्याम सिंह पर संदेह जताया था। घटना स्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फिलहाल, आरोपी श्याम सिंह की तलाश जारी है। राजस्थान: बिजनेस पार्टनर ने रची दिल दहला देने वाली साजिश, दो मासूम बच्चों की हत्या कर फैक्ट्री में लटकाए शव