NCG NEWS DESK ;-
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर लाने वाले रवि दहिया पेरिस ओलंपिक नहीं जाएंगे। सोमवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के फैसले ने उनकी पेरिस जाने की सारी उम्मीदों को तोड़ दिया। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार, 21 मई को बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया कि पेरिस ओलंपिक के लिए कोई सेलेक्शन ट्रायल नहीं कराए जाएंगे।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला
फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जो पहलवान कोटा हासिल करके लाए हैं उन्हीं को पेरिस ओलंपिक भेजा जाएगा। संजय सिंह ने कहा, ‘सेलेक्शन समिति ने यह फैसला किया कि अब तक जो परिपाटी रही है कि जो कोटा लेकर आया है वही जाएगा, वैसा ही इस बार भी होगा। कोटा लाने वाले एथलीट्स को ही पेरिस भेजा जाएगा। कोई सेलेक्शन ट्रायल नहीं होगा।’
रवि दहिया की टूटी उम्मीद
रवि दहिया की 57 किलो ग्राम की कैटेगरी में अमन सहरावत ने कोटा लिया है। डब्ल्यूएफआई के फैसले के बाद अमन ही पेरिस जाएंगे। वहीं बजरंग की 65 किलोग्राम कैटेगरी में कोटा ही नहीं आया था और उनकी उम्मीदें पहले ही टूट चुकी थी।
50 किलोग्राम में जाएंगी विनेश फोगाट
इस फैसले के बाद विनेश फोगाट की वेट कैटेगरी को लेकर जारी कंफ्यूजन भी खत्म हो गई। विनेश फोगाट आमतौर पर 53 किलोग्राम में हिस्सा लेती हैं। हालांकि इस कैटेगरी में अंतिम पंघाल ने कोटा लिया है और अब वही इस कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कोटा लेकर आई थीं और अब उसी कैटेगरी में प्रतिनिधित्व करेंगी।
वहीं संजय सिंह ने यह भी कहा कि 8 जुलाई से पहले वह जरूरत पड़ने पर ट्रायल करा सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी पहलवान को चोट ना लगे। इसलिये ट्रायल की जगह भारतीय कोच कोटा विजेताओं का आकलन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट और अभ्यास शिवर में करेंगे। अगर कोई फिट नहीं है तो उसके विकल्प पर विचार किया जा सकता है। हम आठ जुलाई से पहले उस वर्ग में चयन ट्रायल का आयोजन करेंगे।’’
ये भी पढ़े :-