मोदी के नाम रिकॉर्ड: मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री; नेहरू के बाद दूसरे नेता
NCG News desk Delhi:-
दिल्ली। NDA के नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की रविवार को शपथ लेने जा रहे हैं। उनसे पहले देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम यह उपलब्धि रही है। ‘मोदी 3.0’ सरकार की कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों में गहन विचार-विमर्श चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- देश में कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता : पीएम मोदी
अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के टॉप नेता टीडीपी और जेडीयू समेत सभी सहयोगी दलों से चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार बिहार से सबसे ज्यादा मंत्री हो सकते हैं। साथ ही, पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ बड़े नाम ड्रॉप हो सकते हैं। इनमें से कुछ को बीजेपी संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका देने वाले यूपी से मंत्रियों की संख्या इस बार कम होने का अनुमान है।मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री।
ये भी पढ़ें:- LOKSABHA ELECTION : मोदी के आने के बाद राजनीति बदली, नड्डा ने की आमजन की बात
महत्वपूर्ण मंत्रालय BJP के पास
बताया जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे। सहयोगियों को कैबिनेट में 5 से 8 पद मिल सकते हैं।मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री।
सहयोगी दलों में बिहार की पूछ परख ज्यादा
सहयोगी JDU की वजह से इस बार बिहार को ज्यादा मंत्री पद मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार से तीन BJP के और तीन JDU के मंत्री हो सकते हैं। चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी को एक-एक पद मिल सकता है। चर्चा है कि TDP 4 से 5 मंत्री पद की इच्छा जाहिर कर रही है। वह बाहर से समर्थन देने की भी सोच रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से सभी ने यही कहा है कि हमारी कोई मांग नहीं है। कैबिनेट में साउथ इंडिया को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलने के संकेत हैं। केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री।
जेपी नड्डा भी ले सकते है मंत्रीपद की शपथ
NDA सरकार के गठन के बाद से मंत्रालयों को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह, राजनाथ सिंह की वापसी तय है तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर नड्डा भी मंत्रालय का कमान संभाल सकते हैं। टीडीपी और जेडीयू के 3-3 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री।
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर गरजे, ‘कांग्रेस का इतिहास हमारी सेनाओं को धोखा देने का रहा है’
जिंदा तो क्या, मरने के बाद भी नहीं गाड़ पाओगे… संजय राउत की विवादित टिप्पणी पर पीएम मोदी का पलटवार