NCG NEWS DESK JOB :-
बाल विकास सेवा परीक्षा पुश्तहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न आंगनबाड़ी वर्कर और सुपरवाइजर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के विभिन्न जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 हजार 753 पदों पर भर्ती होनी है। महिला उम्मीदवारों के यह नौकरी का सुनहरा मौका साबित हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक महिला उम्मीदवार upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
आंगनबाड़ी वर्कर पद पर आवेदन करने के लिए पांचवी पास होना अनिवार्य है। वहीं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। आंगनबाड़ी वर्कर पर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट भी प्रदान किया जाएगा।
वर्कर और सुपरवाइजर पदों के लिए चयन प्रक्रिया भी अलग-अलग होगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी के ऑफिसियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं। Log In के ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप लॉन इन कर पाएंगे। लेटेस्ट वैकेंसी के सेक्शन में जाकर अधिसूचना को जरूर देखें। आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें। आवेदन के किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भविष्य के संदर्भ में जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :-