बस्तर संभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ दबिश
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने बीजापुर और सुकमा में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त और DFO के ठिकानों पर छापेमारी, जांच जारी
सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर छापा
जानकारी के मुताबिक, ACB की टीम ने बीजापुर में सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर छापा मारा। इसके अलावा, जगदलपुर के धरमपुरा स्थित उनके मकान और बैलाबाजार में उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी दबिश दी गई। ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त और DFO के ठिकानों पर छापेमारी, जांच जारी
सुकमा में DFO के ठिकानों पर कार्रवाई
ACB और EOW की टीम ने सुकमा के वन मंडल अधिकारी (DFO) और कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की।
- कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में पूछताछ जारी।
- DFO के कार्यालय और आवास पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त और DFO के ठिकानों पर छापेमारी, जांच जारी
रायपुर से पहुंची ACB-EOW टीम
बस्तर संभाग में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रायपुर से विशेष टीम भेजी गई। अभी तक कई अहम दस्तावेज और संपत्तियों से जुड़े साक्ष्य मिलने की संभावना जताई जा रही है। ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त और DFO के ठिकानों पर छापेमारी, जांच जारी