भारत

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: अगस्त में 26 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: अगस्त में 26 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: अगस्त में 26 ट्रेनें रद्द, रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के निर्माण कार्य के चलते अगस्त महीने में 26 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ को बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस महीने यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

क्यों रद्द हुईं ट्रेनें? जानिए वजह

रेलवे के अनुसार, बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है। यह नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 24 से 26 अगस्त तक चलेगा। इसके साथ ही, रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम भी किया जाएगा। इसी वजह से रेलवे ने यह बड़ा ब्लॉक लिया है, जिसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ेगा।रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: अगस्त में 26 ट्रेनें रद्द

अगस्त में ये 26 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द (Cancelled Trains)

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 23 से 26 अगस्त तक रद्द।

  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: 24 से 27 अगस्त तक रद्द।

  • 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस: 23 और 25 अगस्त को रद्द।

  • 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस: 25 और 27 अगस्त को रद्द।

  • 12870 हावड़ा-मुंबई CSMT एक्सप्रेस: 22 अगस्त को रद्द।

  • 12869 मुंबई CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस: 24 अगस्त को रद्द।

  • 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस: 25 अगस्त को रद्द।

  • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस: 27 अगस्त को रद्द।

  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस: 27 अगस्त को रद्द।

  • 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस: 30 अगस्त को रद्द।

  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस: 23 अगस्त को रद्द।

  • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस: 24 अगस्त को रद्द।

  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस: 27 अगस्त को रद्द।

  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस: 29 अगस्त को रद्द।

  • 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस: 22 अगस्त को रद्द।

  • 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस: 25 अगस्त को रद्द।

  • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस: 21 अगस्त को रद्द।

  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस: 24 अगस्त को रद्द।

  • 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस: 23, 25 और 26 अगस्त को रद्द।

  • 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस: 25, 27 और 28 अगस्त को रद्द।

  • 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस: 27 अगस्त को रद्द।

  • 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस: 29 अगस्त को रद्द।

  • रायगढ़-बिलासपुर मेमू भी रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला गया है रूट (Diverted Trains)

  • 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस: 23 और 25 अगस्त को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें (Short Terminated Trains)

  • 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर: 24 से 27 अगस्त तक यह ट्रेन बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी, यानी यह बिलासपुर तक ही आएगी और वहीं से वापस जाएगी।

  • 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 23, 25 और 26 अगस्त को यह ट्रेन बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी।

  • 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 25, 27 और 28 अगस्त को यह ट्रेन रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी।

आगरा-मथुरा रूट पर भी असर: 12 अगस्त तक ये ट्रेनें चलेंगी बदले हुए रास्ते से

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा जंक्शन के बीच तीसरी रेललाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का कार्य भी 1 से 12 अगस्त तक किया जाएगा। इसके कारण इन 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा:

  • 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (1 अगस्त): परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा।

  • 20424 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस (1 अगस्त): परिवर्तित मार्ग शकूर बस्ती-गाजियाबाद-मितावली-आगरा।

  • 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (2 अगस्त): परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा।

  • 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (1 अगस्त): परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली।

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (1 व 2 अगस्त): परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा।

  • 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (31 अगस्त): परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा-मेरठ सिटी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: अगस्त में 26 ट्रेनें रद्द

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज