NCG News desk Korba :-
कोरबा l कोरबा जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लंबित भुगतान के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को स्कूल जतन योजना के समस्त ठेकेदारों ने लिखित ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में पूर्व में भी भुगतान के विषय में पत्राचार किया जा चुका है लेकिन किसी तरह की कोई विभागीय पहल नहीं होने से ठेकेदारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करन पढ़ रहा है ऐसे में ठेकेदार अब न्यायालय की शरण ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-जिला खनिज निधि घोटाले पर ED ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, ठेकेदारों से अधिकारियों और राजनेताओं को मिली रिश्वत
स्कूल जतन योजना के ठेकेदारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में बताया है कि समस्त ठेकेदार मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की राशि का भुगतान न होने की वजह से आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। ठेकेदारों ने कहा है कि 20 मार्च को कोरबा जिला अंतर्गत माध्यमिक शाला दर्रीपारा में मध्यान्ह भोजन के दौरान प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान को सभी कार्यों के लिए दोषपूर्ण मानना उचित नहीं है। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुसार कार्यों के पूर्वाग्रह के विरूद्ध एवं सभी ठेकेदारों के निष्पक्ष सुनवाई एवं सकारात्मक कार्यों को नजर में रखते हुए तर्कसंगत निर्णय लेते हुए ठेकेदारों के देयकों का भुगतान करने की की गुहार विभाग से लगाई गई है।
ये भी पढ़ें:-ठेकेदार के गुर्गो ने आदिवासी युवक को बनाया बंधक, JCB में बांधकर रातभर चप्पल से पीटा
ठेकेदार अतुल जायसवाल, निरंजन कुमार, संतोष श्रीवास, अमित पालीवाल, मनोज अग्रवाल, आरजे कंस्ट्रक्शन संतोष अग्रवाल, मां भवानी कंस्ट्रक्शन, बीजी इंटरप्राईजेय, मे. गर्ग कंस्ट्रक्शन ने कहा है कि 3 दिवस के भीतर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों का भुगतान नहीं होने की स्थिति में न्यायालय की शरण में जाने हेतु स्वतंत्र होंगे। कार्यपालन अभियंता आरईएस को सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, बृजमोहन अग्रवाल, जिला कलेक्टर व अन्य को भी प्रेषित की गई है।
ये भी पढ़ें:-सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत करोड़ो की लागत से निर्मित राशन दुकान चढ़ा भ्रष्टाचार की बलि