Sarkari Naukri in RBI : अगर आपका सपना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करना है तो RBI आपका सपना पूरा करने जा रही है और आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आ रही है।
RBI में 10th पास के लिए भर्ती निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स ने RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।
Candidates द्वारा अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म (Application Form) और अन्य डॉक्यूमेंट्स को भेजने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2023 तक है।
क्या-क्या होनी चाहिए योग्यता
योग्ता की बात करें तो जो Candidates इन पदों के लिए आवेदन (Application) करना चाहते हैं वो उन्हें मैट्रिक (Metric) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए।
कैंडिडेट्स के पास फार्मेसी अधिनियम 1948 (Pharmacy Act 1948) के तहत रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा की न्यूनतम योग्यता भी होनी चाहिए।
यहां भेजना होगा फॉर्म
सभी जरूरी Doucuments की फोटोकॉपी के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म (Application Form) क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग (Human Resource Management Department) , भर्ती अनुभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय (Mumbai Regional Office), शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001 पर 10 अप्रैल, 2023 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए।
क्या होगी सिलेक्शन की प्रक्रिया
बैंक शॉर्टलिस्ट (Bank Shortlist) किए गए कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू (Interview) आयोजित करेगा। Candidates को सभी शैक्षणिक योग्यता (PG/डिग्री/Diploma), अलग अलग बैंक की डिस्पेंसरियों से रेजिडेंस की दूरी, PSB/ PSU/ सरकारी संगठन/ RBI आदि के साथ अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स (Candidates) को मेडिकल टेस्ट (Medical Test) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।