सीकर में रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र के लिखमा का बास गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 78 वर्षीय रिटायर्ड फौजी घासीराम शर्मा की उनके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने इतनी बर्बरता दिखाई कि धारदार हथियार से वार कर सिर का एक हिस्सा काटकर अलग कर दिया।रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या
➡️ शनिवार सुबह 9:30 बजे जब पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा तो उन्हें शक हुआ। अंदर झांकने पर पूरे फर्श पर खून फैला मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
➡️ पुलिस जांच में जुटी, तीन संदिग्ध हिरासत में
खाटूश्यामजी सदर थाने के SHO कैलाशचंद यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही FSL, डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक लूट का एंगल सामने नहीं आया है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या
हत्या की वजह क्या हो सकती है?
👤 घासीराम (78) पुत्र आनंदीलाल शर्मा सेना से रिटायर्ड थे और खाटू में ठेले किराए पर देने और ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे।
✔️ गुरुवार: जयपुर में आंखों का ऑपरेशन करवाकर गांव लौटे थे।
✔️ शुक्रवार: सहकारी समिति कार्यालय गए थे, जहां उन्होंने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को रिन्यू करवाया था।
✔️ शुक्रवार शाम 7 बजे: परिजनों से फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी।
✔️ झगड़े की आशंका: पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक की शुक्रवार को किसी से झड़प हुई थी, इस एंगल से भी जांच हो रही है।
गांव में दहशत, जांच जारी
सरपंच सागरमल सामोता के अनुसार, पड़ोसियों ने जब अंदर जाकर देखा, तो कमरे में खून बिखरा हुआ था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।रिटायर्ड फौजी की बेरहमी से हत्या
📌 पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, क्या यह आपसी रंजिश का मामला है या कोई बड़ी साजिश?
📌 परिवार जयपुर में रहता था, क्या अकेलेपन का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया?
👉 आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें! 🚨