- आखिर क्यों है एसडीएम RI पर मेहरबान ? क्या वजह है की फिर से दिया गया RI को मलाईदार जगह में डायवर्सन का प्रभार?
- कलेक्टर के आदेश को नजरंदाज कर SDM कर रहे अपनी मनमर्जी?
- RI का इतना जलवा इतना पॉवर और इतना एप्रोच कहाँ से और कैसे?
NCG News desk Bilaspur :-
बिलासपुर l कहते है अगर अपना रसूख और जलवा कायम रहा तो अफसरों के भी हाथ कांपने लगते है किसी पर कार्रवाई करने या फिर किसी इधर उधर करने में,यही कारण है की ऐसे कई पटवारी है जो सोचते थे की उनका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा, सब सेट है लेकिन एक जिले के कलेक्टर ने तिलिस्म के जाल को तोड़ दिया और बता दिया की यहाँ पर कोई भी रसूखदार नहीं बल्कि सभी लोग एक समान है l(SDM की मेहरबानी से RI लामबंद)
खैर ये तो होते रहता है लेकिन काफी समय बाद जिले में ऐसा हुआ है जिसमे एक सिरे से जिले भर में पटवारियों को इधर से उधर बदल दिया गया हैl इसके पहले सिर्फ तहसील तक सीमित रहता था….अब हम चलते है राजस्व निरीक्षकों के पास; इसमें भी कुछ लोग ऐसे है जो अपने रसूख के दम पर अपनी मर्जी से से जहाँ चाहे वहाँ पर सालो टिके रहते है और ज्यादा हुआ तो दो काम एक साथ करते है ताकि ज्यादा पैसा कमाने का अवसर मिल सकेl दरसल हम बात कर रहे है तखतपुर राजस्व मंडल में RI के पद पर पदस्थ रामरतन आदिले की!!! जिनको तखतपुर एसडीएम ने अजीबो गरीब पदभार (प्रभार) दिया है…आरआई रामरतन आदिले को न सिर्फ तखतपुर मंडल के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है बल्कि तखतपुर अंतर्गत सकरी तहसील के सभी ग्रामो का डायवर्सन कार्य करने की भी जिम्मेदारी दी है l(SDM की मेहरबानी से RI लामबंद)
बता दे की कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करके एसडीएम ने अपना आदेश जारी किया है जिसकी चर्चा इन दिनों पुरे विभाग में हो रही है…चूँकि एसडीएम साहब बड़े है इसी वजह से उनके सामने किसी की बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है…जबकि देखा जाए तो मलाईदार जगह पर आरआई रामरतन आदिले को प्रभार दिया गया है ताकि मोटी रकम कमा सके….इसी तरह आरआई गौरव गुलहरे को पुरे तखतपुर का डायवर्सन करने की जिम्मेदारी दी गयी है….सूत्रो के हवाले एसडीएम ने 4/3/2024 को आदेश जारी करते हुए 1/3/2024 के परिपालन में काम करने निर्देशित किया है l(SDM की मेहरबानी से RI लामबंद)
RI रामरतन आदिले इसके पहले भी बिलासपुर के डायवर्सन में 24/6 2020 से पदस्थ थे…मतलब साढ़े 3 साल तक बिलासपुर के डायवर्सन में रहे!! हालांकि इस बीच कलेक्टर ने अंगद की पांव की तरह जमे हुए लोगो को बाहर का रास्ता दिखा दिया और ताबड़तोड़ स्थानांतरण किया l लेकिन यहाँ भी तखतपुर के एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश को दरकिनारकरते हुए फिर से मलाईदार जगह पर पदस्थ कर दिया है l यहाँ पर तो सिर्फ यही कहा जा सकता है की RI का जलवा जोरदार है और सेटिंग करने में माहिर हैं या फिर एसडीएम के पास और कोई RI नहीं है जिसे यह जिम्मेदारी दे सके l मतलब एसडीएम के नजर मे बाकि RI किसी काम के नहीं है l क्योंकि जिस तरह से इस आरआई को प्रभार दिया गया है उससे स्पष्ट पता चलता है की कही न कही खिचड़ी पक रही है l और सूखे कुंए से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है l फ़िलहाल देखना होगा की इस तरह का खेल कब तक जारी रहेगा या फिर ऐसा खुला खेल जारी रहेगा और लोग सिर्फ तमाशा देखते रहेंगे l वैसे देखा जाए तो अन्य तहसीलों मे भी कुछ इसी तरह से काम हो रहा है l जिसमे अपने चहेतो या फिर रसूखदारों या फिर एप्रोच वालो को मनचाही जगह दी जा रही है l जिसका भगवान ही मालिक है…..(SDM की मेहरबानी से RI लामबंद)
और पढ़े :-
- फर्जी तरीके से जमीन दूसरे के नामों पर चढ़ाने वाले नायब तहसीलदार, दो पटवारी, कोटवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
- जमीन की ठगी : खुद को बताया तहसीलदार का दोस्त, धोखाधड़ी कर हड़पी किसान की जमीन
- सरकारी भूमि में कब्जा कर अवैध निर्माण : तहसीलदार के आदेश की भू माफियाओ ने उड़ाई धज्जियां…? “स्टे ऑर्डर” के बावजूद अवैध निर्माण जारी
- धान खरीदी में 3 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला, प्रभारी तहसीलदार निलंबित
- Bemetara Patwari Suspend : बेमेतरा पटवारी निलंबित, एसडीएम, तहसीलदार,आरआई को नोटिस जारी
- तहसीलदार निलंबित : ड्यूटी के दौरान नशा करने …शिविरों में खराब परफॉर्मेंस पर तहसीलदार राहुवास हुए निलंबित
- सरकार को सवा दो करोड़ रुपयों का चूना लगाने वाला तहसीलदार पहुंचा जेल