NCG NEWS DESK मनेन्द्रगढ़। जिले मे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को रौंद दिया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना NH43 में सिद्धबाबा घाटी पर हुई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक कोतमा के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। सभी मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।