सनातन हिन्दू समाज विशाल आक्रोश रैली निकालेगी
गत दिवस समस्त हिन्दू समाज संगठनों की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
दुर्ग – गत दिवस सनातन हिंदू समाज दुर्ग के बैनर तले समस्त हिन्दू संगठनों एवं समाज प्रमुखो की महत्वपूर्ण बैठक सरस्वती शिशु मंदिर कसारिडीह में हुई।
सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत प्रमुख देवेश मिश्रा ने बताया कि यह बैठक बांग्लादेश में निर्दोष हिन्दुओं की हत्या, बलात्कार, अत्याचार के विरोध स्वरुप आक्रोश रैली आयोजित करने और विदेश में निवास कर रहे हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने आयोजित की गई।
नगर में सनातन हिन्दू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली प्रदर्शन दिनांक 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे शहीद चौक रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास से प्रारम्भ होगी, शाम 5 बजे पुराना बस स्टैंड में रैली एक सभा में परिवर्तित होगी, यहाँ मृत हिन्दू परिवारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। बांग्लादेश में निर्दोष हिन्दुओं,बच्चों,महिलाओं पर हुए वीभत्स अत्याचार, बलात्कार एवं नरसंहार के विरोध में यह रैली समस्त सनातन हिन्दू समाज को सुरक्षा प्रदान करने और अत्याचारियों को कठोर दण्ड देने,भारत देश सहित पूरे विश्व में सनातनी हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।तत्पश्चात पुराना बस स्टैंड में आयोजित सभा में बांग्लादेश में मृत हिन्दूओं को श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी, साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग को दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी सनातनी सम्माननीयजनों से स्वयं की, अपने परिवार की, समाज की,पूरे देश की शांति सुरक्षा के लिए स्वस्फूर्त इस आक्रोश रैली को सफल बनावे और एक जागरूक जिम्मेदार सनातनी हिन्दू होने का परिचय देने निवेदन किया गया है।प्रत्येक हिन्दू परिवार की उपस्थिति निश्चित ही इस विशाल आक्रोश रैली को सफल बनाएगी, फलस्वरूप केंद्र सरकार और अन्य विदेशी सरकारों को इस विषय पर सोचने को विवश कर देगी।
सनातन विरोधियों का मुंहतोड़ जवाब हम सभी को मिलजुलकर देना है। हर सनातनी संकल्पित है।