ग्राम पंचायत कमरीद की सरपंच ने किया लाखो रूपये का गबन : एसडीएम ने किया बर्खास्त, जानिए पूरा मामला
जांजगीर-चांपा: पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमरीद की पूर्व सरपंच पुनिता प्रजापति पर सरकारी राशि के गबन और गलत बिल भुगतान के आरोप लगे हैं। इस मामले में पामगढ़ के एसडीएम ने पुनिता प्रजापति को आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें:-ग्राम पंचायत खोखसा में भ्रष्टाचार की जांच: सरपंच पर लगे गंभीर आरोप
आरोप और जांच
पुनिता प्रजापति पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पदावधि के दौरान सरकारी राशि का गबन किया और गलत तरीके से बिलों का भुगतान किया। घासीराम चौहान द्वारा की गई शिकायत के बाद पामगढ़ के एसडीएम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि वर्ष 2022 में 4 लाख 16 हजार रुपये की राशि का गबन हुआ था।
ये भी पढ़ें:- रायपुर: एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव और सरपंच को किया गिरफ्तार
बर्खास्तगी और आगे की कार्रवाई
एसडीएम पामगढ़ ने पुनिता प्रजापति को पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40(2) के तहत बर्खास्त कर दिया है। ग्राम पंचायत कमरीद के सरपंच पद को खाली कर दिया गया है और इस मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पंचायत CEO को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें:- नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी: 3.7 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान पकड़ा, अफसरों पर गिरी गाज
इस भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद ग्राम पंचायत कमरीद में नए सरपंच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रशासन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- सरपंच-सचिवों के खिलाफ 90 लाख रुपये के गबन की जांच: वसूली की प्रक्रिया तेज
सचिव शोमी खत्री के खिलाफ उपसरपंच का धरना, फर्जी हस्ताक्षरों से प्रस्ताव बनाने का आरोप
अवैध रेत परिवहन मामले में 5 सरपंचों और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी..हो सकती है बड़ी कार्रवाई..!!