कलेक्टर के सख्त निर्देश, गुणवत्ताहीन नाली निर्माण में अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई
कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नाली निर्माण में हुए बड़े घोटाले के चलते ग्राम पंचायत कैलाशपुर की सरपंच रूपवती चेरवा को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोनहत विकासखण्ड के इस मामले में गुणवत्ताहीन नाली निर्माण और अतिरिक्त भुगतान के कारण सरपंच और पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी
ये भी पढ़े:-रायपुर: एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव और सरपंच को किया गिरफ्तार
नाली निर्माण में अनियमितताओं का मामला
ग्राम कैलाशपुर में नाली निर्माण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, नाली निर्माण में सरिये का प्रयोग नहीं किया गया था और सामग्री मद से 2.56 लाख रुपये का अतिरिक्त मूल्यांकन किया गया था। इसके अलावा मजदूरी मद में 51 हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी पाया गया, जिससे कुल 3.7 लाख रुपये की अनियमितता सामने आई।नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने दी जानकारी
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत कैलाशपुर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत पक्की नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था। नाली निर्माण के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत के बाद जिला स्तरीय टीम ने जांच की, जिसमें पंचायत सचिव रामप्रकाश साहू को दोषी पाया गया और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही तकनीकी सहायक सुरेश कुर्रे को भी पद से हटाते हुए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी
ये भी पढ़े:-सरपंच-सचिवों के खिलाफ 90 लाख रुपये के गबन की जांच: वसूली की प्रक्रिया तेज
घटिया निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले फर्म को काली सूची में डाला गया
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री सप्लाई करने वाले फर्म को काली सूची में दर्ज कर दिया गया है। सरपंच रूपवती चेरवा को भी अनियमितताओं के दोषी पाए जाने पर पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी
ये भी पढ़े:-घरघोड़ा: बैहामुड़ा सरपंच-सचिव पर वित्तीय अनियमितता सिद्ध, भ्रष्टाचार की कई गड़बड़ियाँ उजागर
गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने जोर देकर कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी निर्माण एजेंसियों को प्रावधानों के अनुसार निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।नाली निर्माण घोटाले में गई सरपंच की कुर्सी
ये भी पढ़े:-सचिव शोमी खत्री के खिलाफ उपसरपंच का धरना, फर्जी हस्ताक्षरों से प्रस्ताव बनाने का आरोप
मनरेगा या मजाक: मजदूरों का हक मार रहे सरपंच, तालाब की मशीन से खुदाई
अवैध रेत परिवहन मामले में 5 सरपंचों और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी..हो सकती है बड़ी कार्रवाई..!!