रायपुर में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर शिकंजा
रायपुर। Mahadev Online Satta App के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने इन मुख्य आरोपियों को भारत लाने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। जल्द ही पुलिस हेड क्वार्टर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क किया जाएगा।Online सट्टे से रोज कर रहे 200 करोड़ की कमाई।
दुबई में मौजूद हैं मुख्य आरोपी
भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दुबई में होने की सूचना पुलिस को मिली है। दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया है। साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस, कुर्की संबंधी दस्तावेज और प्रत्यर्पण के लिए जरूरी कागजात तैयार किए गए हैं।Online सट्टे से रोज कर रहे 200 करोड़ की कमाई।
सट्टे के खातों की हो रही ऑडिट
Mahadev Online Satta App से जुड़े अपराधों के पर्याप्त सबूत पुलिस के पास हैं। उन खातों की दोबारा ऑडिट की जा रही है जिनसे ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। कई खाताधारकों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके अकाउंट में किस तरह का ट्रांजेक्शन हो रहा है, इसलिए उन्हें विवेचना से बाहर रखा जाएगा। जबकि पैसों के ट्रांजेक्शन में शामिल लोगों को पुलिस की जांच का सामना करना पड़ेगा।Online सट्टे से रोज कर रहे 200 करोड़ की कमाई।
ईडी और विदेश मंत्रालय की कार्रवाई
Mahadev Online Satta App के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और भारत के विदेश मंत्रालय ने लगातार यूएई की सरकार से संपर्क किया है। ईओडब्ल्यू ने 19 जुलाई को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था।Online सट्टे से रोज कर रहे 200 करोड़ की कमाई।
जल्द होगी गिरफ्तारी
Mahadev Online Satta App के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी जोरों पर है। पुलिस इन दोनों आरोपियों को जल्द ही अपनी गिरफ्त में ले सकती है।Online सट्टे से रोज कर रहे 200 करोड़ की कमाई।