NCG NEWS DESK: उत्तर प्रदेश के मऊ में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को जहर दे दिया। दरअसल युवती के परिजनों ने प्रेमी से शादी कराने से इनकार कर दिया था। साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेमी ने जहर लाकर प्रेमिका को खिला दिया लेकिन खुद नहीं खाया। जब प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी तो प्रेमी वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये घटना घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक ही गांव और एक ही समुदाय के युवक और युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती प्रेमी के साथ शादी को लेकर जिद्द कर रही थी लेकिन दोनों पक्षों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। परिजनों के रजामंदी नहीं होने पर प्रेमी युगल ने जीने मरने की कसम खाते हुए जहर खाकर जान देने का निर्णय किया।
सोमवार की रात दोनों घर से फरार हो गए। प्रेमी ने प्रेमिका को जहर लाकर दिया दिया जिसे लड़की ने खा लिया, जबकि प्रेमी दूर ही खड़ा रहा। लड़की की हालत बिगड़ता देख प्रेमी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों को घर से कुछ ही दूरी पर लड़की बेहोशी की हालत में मिली। आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को लड़की ने दम तोड़ दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए।