RTE के तहत दूसरे चरण के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित है प्रथम चरण में सीट भरने के बाद बची हुई सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत पात्र विद्यार्थियों को नर्सरी, केजी 1, क्लास 1 के लिए को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। जो स्कूल जिस क्लास से प्रारंभ होता है उसके अनुसार आवश्यक दस्तावेज:-
1) बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र!
2) आधार कार्ड बच्चे व माता पिता का!
3) पिता का निवास एवं जाति प्रमाण पत्र(एसटी/एससी हेतु), बच्चे का विकलांग प्रमाण पत्र अगर हो तो अनिवार्य नहीं है!
4) बीपीएल 2007-08 सर्वे सूची में नाम वाला प्रमाण पत्र या 2011 का जनगणना पत्रक या अंत्योदय राशन कार्ड की कॉपी!
09 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु आप इस हेल्पलाइन नंबर पर 9329110071 ( अली हुसैन सिद्दीकी) संपर्क कर सकते है।