छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सिगनलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सिगनलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
रायगढ़-बिलासपुर रूट पर असर, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू भी आंशिक रूप से निरस्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सिगनलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, छत्तीसगढ़ में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अगस्त की शुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़ के पास तीसरी और चौथी लाइन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
क्यों प्रभावित हो रहा है ट्रेनों का परिचालन?
रेलवे प्रशासन के अनुसार, रायगढ़ के पास कोतरलिया और जामगा स्टेशनों के बीच नई बिछाई गई लाइनों पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली को चालू करने के लिए 02 और 03 अगस्त को नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) का काम किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, जबकि कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सिगनलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द,
ये गाड़ियां रहेंगी पूरी तरह रद्द:
02 अगस्त 2025: ट्रेन संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर।
03 अगस्त 2025: ट्रेन संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर।
03 अगस्त 2025: ट्रेन संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
03 अगस्त 2025: ट्रेन संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
यह ट्रेन बीच रास्ते में होगी समाप्त:
03 अगस्त 2025 को गोंदिया से रवाना होने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
03 अगस्त 2025 को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर स्टेशन से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
लोकल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
इन मेमू ट्रेनों के रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार और काम के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मानसून के मौसम में लोकल ट्रेनें ही सफर का मुख्य जरिया होती हैं, ऐसे में यात्रियों को इन तारीखों पर अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी जाती है।छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सिगनलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द,









