कोरबा: रामटोक जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पाली थाना क्षेत्र के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका से मची सनसनी
दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की आशंका
जांच टीम के अनुसार, युवती की हत्या गला घोंटकर की गई और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं। जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका से मची सनसनी
फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा की टीम में वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा शामिल थे। टीम ने शव का निरीक्षण किया और कहा कि हत्या के बाद पहचान मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश की गई। जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका से मची सनसनी
पोस्टमार्टम और जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल जांच के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, हत्या की आशंका से मची सनसनी