प्रदेश राइफल एसोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप: सचिव को नहीं है अतिरिक्त शुल्क की जानकारी, सुविधाओं की भी हालत खराब
मनोज शुक्ला/रायपुर:-
प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ ने लिया प्रतिभागियों से पैसा, सचिव बोले शुल्क लेते होंगे पर मुझे नहीं पता; व्यवस्था का भी बुरा हाल देखें… कौन है जबाबदार?
- रायपुर में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में अव्यवस्था
- प्रतिभागियों से अतिरिक्त शुल्क वसूली पर विवाद
- वॉशरूम की खराब स्थिति से प्रतिभागियों में नाराजगी
- प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के सचिव की प्रतिक्रिया पर सवाल
- मंत्री टक राम वर्मा ने की सख्त कार्रवाई की घोषणा
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 314 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन इसके आयोजन में अव्यवस्थाओं और अनावश्यक शुल्क वसूली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
प्रतिभागियों से शिकायतें मिली हैं कि रजिस्ट्रेशन के अलावा भी पिस्टल और कारतूस के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। पिस्टल के लिए ₹2000 और कारतूस के लिए ₹26 अलग से लिए जा रहे हैं, जबकि पहले यह निशुल्क होता था। इस विषय पर जब प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के सचिव दुर्गेश कुमार शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “शुल्क लेते होंगे, पर मुझे इसकी जानकारी नहीं है, आपस में ले लेते होंगे।”
सचिव ने यह भी दावा किया कि आयोजन में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, लेकिन वास्तविकता इससे विपरीत है।
प्रतिभागियों ने बताया कि एक ही वॉशरूम का उपयोग सभी वर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा है, जिससे बहुत असुविधा हो रही है।
वॉशरूम की हालत इतनी खराब है कि लोग उसका इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचते हैं। जब इस बारे में सचिव से सवाल किया गया, तो उन्होंने चौथी बटालियन पर दोष मढ़ते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
मंत्री टक राम वर्मा की ने जतायी नाराजगी
राज्य के मंत्री टक राम वर्मा ने भी आयोजन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है और तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।