NCG NEWS DESK: एमपी के इंदौर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है. खजराना पुलिस ने कल देर रात रोबोट चौराहा स्कीम 94 स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंदौर और बंगाल की छह युवतियों, जिनमें अड्डे की संचालक भी शामिल है, को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने दो ग्राहकों को भी पकड़ा, जिनसे नकदी और बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री जब्त हुई।
इससे पहले पुलिस ने देह व्यापारी की जानकारी जुटाने के लिए अपने एक मुखबीर को ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा था। मुखबीर ने अड्डे की संचालिका से बात कर उसे रुपए दिए और अन्दर की पूरी जांच पड़ताल कर पुलिस को फोन लगा दिया। बाहर खड़ी पुलिस ने इसके बाद दबिश दे दी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर एक युवक को 2000 रुपए देकर ग्राहक बनाकर अड्डे पर भेजा गया। जब धंधे के बारे में कंफर्म हो गया तो महिला पुलिस बल को साथ में लेकर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि पिछले 6 माह से अड्डा चल रहा था।
अड्डे की संचालक महिला ने फ्लैट 10000 रुपए किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि फ्लैट से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ सौंदर्य प्रसाधन का सामान और 6000 से अधिक की राशि भी मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पता चला है कि बंगाल की जो दो युवतियां पकड़ाई हैं, उनका इंदौर आना-जाना लगा रहता है। पूर्व में वह कुछ लड़कियों को यहां लाई थीं