
सरगुजा : छत्तीसगढ़ में शर्मनाक तस्वीर: सड़क नहीं होने पर 2 KM कीचड़ में पैदल चली गर्भवती, छत्तीसगढ़ में शर्मनाक तस्वीर: सड़क नहीं होने पर 2 KM कीचड़ में पैदल चली गर्भवती, तब जाकर मिली एम्बुलेंस; VIDEO वायरल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने विकास और सरकारी व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है। यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचने के लिए कीचड़ और पानी से भरे रास्ते पर करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा। इसके बाद ही उसे एम्बुलेंस नसीब हो सकी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
यह दर्दनाक मामला जिले के ग्राम बुले के कानाडांड पारा का है। जानकारी के अनुसार, गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला रास्ता कच्चा और जर्जर है। बारिश के कारण यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिस पर चलना भी दूभर है। इसके अलावा, ग्राम बुले और कानाडांड पारा के बीच बहने वाले जोकी नाले पर आज तक पुल नहीं बन सका है। बरसात में नाला उफान पर होता है, जिससे गांव का संपर्क लगभग कट जाता है। छत्तीसगढ़ में शर्मनाक तस्वीर: सड़क नहीं होने पर 2 KM कीचड़ में पैदल चली गर्भवती
वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्भवती महिला कुछ अन्य लोगों के सहारे धीरे-धीरे कीचड़ भरे रास्ते पर चल रही है, ताकि वह उस जगह तक पहुंच सके जहां एम्बुलेंस खड़ी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। आजादी के इतने दशकों बाद भी उनके गांव में पक्की सड़क नहीं है। हर साल बरसात के मौसम में उन्हें ऐसी ही जानलेवा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसी के बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना एक जंग लड़ने जैसा होता है। छत्तीसगढ़ में शर्मनाक तस्वीर: सड़क नहीं होने पर 2 KM कीचड़ में पैदल चली गर्भवती
यह वायरल वीडियो इस बात का जीता-जागता सबूत है कि कैसे दूर-दराज के इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की पहुंच से कोसों दूर हैं। छत्तीसगढ़ में शर्मनाक तस्वीर: सड़क नहीं होने पर 2 KM कीचड़ में पैदल चली गर्भवती









