Share Market: फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद

मुंबई: फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद, भारतीय शेयर बाजार में आज, बुधवार को, बढ़त का रुख देखने को मिला और बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 304 अंकों (0.38%) की मजबूती के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 131 अंकों (0.54%) की बढ़त लेकर 24,619 पर बंद होने में कामयाब रहा।
हालांकि, बाजार की इस तेजी की अगुवाई मुख्य रूप से फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों ने की, जबकि कुछ अन्य प्रमुख सेक्टरों में दबाव देखा गया।फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद
फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर बने बाजार के हीरो
आज बाजार में सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला रहा, लेकिन सबसे ज्यादा चमक फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में देखने को मिली।
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 2.13% की जबरदस्त तेजी के साथ टॉप पर रहा।
निफ्टी फार्मा में भी 1.73% का मजबूत उछाल आया।
इनके अलावा, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.26% और मीडिया इंडेक्स में 0.88% की बढ़त दर्ज हुई।
वहीं दूसरी ओर, कुछ सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें निफ्टी पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और आईटी एंड टेलीकॉम शामिल हैं।फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा खरीदारी
सेंसेक्स पैक की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तेजी बीईएल (BEL), जोमैटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। इनके अलावा, कोटक बैंक, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, एशियन पेंट्स और रिलायंस जैसे हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद
इन शेयरों में दिखा बिकवाली का दबाव
वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईटीसी के शेयर आज लाल निशान में बंद हुए, जिससे बाजार की बढ़त कुछ हद तक सीमित रही।फार्मा-हेल्थकेयर शेयरों ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार बंद









