NCG News s Desk:नारायणपुर कांड में निर्दोष हिंदुओ पे धाराएं वापस लेने की मांग कोंडागांव जिला मुख्यालय में शिवसेना। द्वारा जंगी रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति को धर्मनातरण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा मांग की गई नारायणपुर में ईसाई और हिंदू समाज के बीच संघर्ष हुआ ईसाई समाज द्वारा हिंदुओ को पीटा गया वीडियो में साफ है और उल्टे सरकार ने हिंदुओ को ही जेल भेज दिया लगातार धर्मांतरण जैसे भाजपा के शासन काल में हुआ वैसा ही भूपेश सरकार में चल रहा है .
पहले भी हिंदू के विरुद्ध कारवाही होती थी आज भी हिंदू निशाने पे है युवा सेना महासचिव आशुतोष ने सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीणों साथ एसडीएम के मध्यम से महामहिम को ज्ञापन सौंपा जिसमे स्पष्ट रूप से नारायण पुर की घटना पे उच्च स्तरीय जांच कर कारवाही की मांग की है और साथ ही जिनको इस मामले में जेल भेजा गया उन हिंदू भाइयों के ऊपर से कानूनी कारवाही वापसी को मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया साथ ही कोंडागांव जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की सैकड़ों को संख्या में शिवसैनिक सड़क पे उतरे इस चेतावनी के साथ की जल्द निपटारा ना हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |
आशुतोष पांडे
प्रदेश महासचिव युवा सेना
छत्तीसगढ़