कवर्धा: कवर्धा के लोहारीडीह कांड में मृतक शिवप्रसाद साहू का शव दोबारा पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा। जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव: हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश
क्या है पूरा मामला?
15 सितंबर को लोहारीडीह गांव में शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद गांव में तनाव और आक्रोश फैल गया था। शिवप्रसाद साहू की बेटी ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव: हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश
राज्य शासन ने स्वीकार की शुरुआती जांच में गलती
राज्य सरकार द्वारा कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में कहा गया कि घटना के समय परिस्थितियों के चलते केवल एक संक्षिप्त पोस्टमार्टम (शॉर्ट पीएम) कराया गया था, जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। इस रिपोर्ट पर चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने असंतोष जताया और शव को कब्र से निकालकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव: हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश
सिंगल बेंच के फैसले को दी गई चुनौती
इस मामले को पहले सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद इस आदेश को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में याचिका दायर की गई। डबल बेंच ने इस फैसले को बदलते हुए नए सिरे से जांच के लिए निर्देशित किया है। कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव: हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश
परिजनों की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम
कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि दोबारा पोस्टमार्टम विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परिजनों की उपस्थिति में किया जाएगा, और इस नई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कब्र से निकाला जाएगा शिवप्रसाद साहू का शव: हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश