13 लाख की सीसी सड़क में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश
कोरबा, छत्तीसगढ़ – लैंगी ग्राम पंचायत, जो जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में स्थित है, में सरकारी राशि के बंदरबांट का एक और मामला सामने आया है। 13 लाख रुपये की सीसी रोड निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को स्वीकृत किया गया था, लेकिन सरपंच द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया। ग्राम पंचायत लैंगी में 13 लाख रुपये की सीसी रोड से उठी भ्रष्टाचार की धुंआधार गंध
सीमेंट की गुणवत्ता पर सवाल
सड़क के निर्माण के कुछ ही दिन बाद गिट्टियां उखड़ने और सीमेंट के उड़ने की समस्या सामने आई। इस घटिया निर्माण से सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है, और जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीसी सड़क गर्मी और हवा को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और पूरी तरह से उखड़ जाएगी। ग्राम पंचायत लैंगी में 13 लाख रुपये की सीसी रोड से उठी भ्रष्टाचार की धुंआधार गंध
भ्रष्टाचार और निर्माण में लीपापोती
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण कार्य किया और बाद में उस पर लीपापोती कर छपाई कर दी। निर्माण के मात्र 15 दिनों के भीतर ही सड़क के खराब होने के संकेत मिल रहे हैं। ग्राम पंचायत लैंगी में 13 लाख रुपये की सीसी रोड से उठी भ्रष्टाचार की धुंआधार गंध
अधिकारी भी जिम्मेदार: पूरी राशि का भुगतान किया गया
सड़क की खराब स्थिति के बावजूद, जनपद पंचायत के अधिकारियों ने पंचायत को शेष राशि का भुगतान कर दिया। यह स्थिति दर्शाती है कि सत्ता परिवर्तन के बावजूद भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया है। ग्राम पंचायत लैंगी में 13 लाख रुपये की सीसी रोड से उठी भ्रष्टाचार की धुंआधार गंध