नक्सलियों द्वारा लगाए गए भारी आईईडी बम से जबरदस्त धमाका
बीजापुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार, 6 जनवरी को नक्सलियों ने एक घातक आईईडी बम विस्फोट किया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धमाका इतना भयावह था कि उसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए, और एक ड्राइवर की भी जान चली गई। धमाके में 25 से 30 फीट तक जवानों और वाहन के टुकड़े हवा में उड़ गए। बीजापुर में नक्सली धमाके से जवानों की शहादत: 30 फीट ऊंचे उड़े शव
धमाके में सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा हुआ
धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गए, और गाड़ी के कुछ हिस्से 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। धमाके के बाद बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी का वाहन सर्च ऑपरेशन करके लौट रहा था। इस विस्फोट ने जवानों और स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश को जन्म दिया है। बीजापुर में नक्सली धमाके से जवानों की शहादत: 30 फीट ऊंचे उड़े शव
आईजी बस्तर रेंज द्वारा धमाके की पुष्टि
आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) सुंदरराज पी ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास यह आईईडी ब्लास्ट हुआ। वे सभी जवान सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, जब नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाकर यह हमला किया। बीजापुर में नक्सली धमाके से जवानों की शहादत: 30 फीट ऊंचे उड़े शव
नक्सलियों द्वारा जवानों पर बढ़ता हमला
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर लगातार हमलों से राज्य में सुरक्षा स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जवानों की शहादत को सामने ला दिया है। बीजापुर में नक्सली धमाके से जवानों की शहादत: 30 फीट ऊंचे उड़े शव