सोनाक्षी की होने वाली है शादी का पहला कार्ड सल्लू भाई को,मेकअप आर्टिस्ट का दावा-22 जून को सगाई, 23 को रिसेप्शन
जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिश्ते के बारे में कम जानकारी रखी है, लेकिन उनके लगातार एक साथ दिखने और मीडिया में पोस्ट वायरल होने से उनके मजबूत रिश्ते का पता चलता है। इस महीने की शुरुआत में, जहीर ने सोनाक्षी के जन्मदिन पर कुछ फोटोज शेयर की थीं और प्यार में होने के बारे में हिंट दिया था। अब, शादी की खबरों के बीच दोनों के वेडिंग वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट और बाकी फंक्शन्स की भी चर्चा हो रही है
ये भी पढ़े :-“हम दो हमारे बारह” फिल्म का मुस्लिम समाज ने किया विरोध, सिनेमा घरों के सामने आंदोलन की दी चेतावनी
शादी में मेहमानों से फॉर्मल कपड़े पहनने का अनुरोध किया गया है। शादी 23 जून को मुंबई के बास्टियन में होगी। वैसे, बता दें कि सोनाक्षी की शादी का पहला कार्ड एक्टर सलमान खान को गया है। जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान को पहला कार्ड भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘जहीर, सलमान भाई के लाडले हैं। बचपन से ही जहीर को सलमान भाई ने बहुत प्यार दिया है। जहीर को हीरो के तौर पर तैयार करने में उनका ही रोल है। शादी का फैसला करने से पहले भी उन्होंने सलमान भाई को एक मैसेज किया था। जवाब में सलमान भाई ने सहमति जताई थी।
देखे सोनाक्षी सिन्हा की शादी की पूरी डेट लिस्ट
आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरेज करेंगे। 23 जून को ही शाम को मुंबई के शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। जहीर के मेकअप आर्टिस्ट राजू ने शादी से जुड़ी प्लानिंग पर भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को मेकअप करने के लिए बुलाया है। 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी होगी और उसी दिन शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी।
ये भी पढ़े :-
- छालीवुड न्यूज : छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलावे झन मया ल का पोस्टर रिलीज…
- Bollywood news: अप्रैल 2024 में रिलीज होने जा रही है ढेर सारी फिल्मे, दर्शको की नजरें मैदान और बड़े मियां छोटे मियां पर
- साल में सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी रवि किशन की ‘महादेव का गोरखपुर’, अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज…
- फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय-टाइगर के एक्शन ने मचाया धमाल