NCG NEWS DESK BALOD :-
जिले में दर्दनाक सड़क हादसे से फिर एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल। मृतक अपने परिवारिक रिश्तेदार के घर शादी के लिए सामान खरीदी कर बालोद से वापस घर भेड़िया नवागाँव जा रहे थे तभी बोलेरो अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बोलेरो कार सीजी 07 बी जेड 8337 बोड़की से बालोद की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी और बजाज प्लेटीना मोटर सायकल क्रमांक 24आर 5963 में सवार होकर तीन लोग मृतक दुगेश्वर भंडारी उम्र लगभग 36 वर्ष डाकेन्द्र भंडारी दोनों ग्राम भेड़िया नवागांव निवासी और डामन मंडावी ग्राम पीपर छेड़ी निवासी बालोद से अदरक की खरीदी कर वापस अपने घर भेड़िया नवागाँव जा रहें थे तभी भेड़िया नवगांव और बोड़की के मध्य कार और मोटर सायकल की जोरदार टक्कर हो गईं।
इस घटने में मोटर सायकल चालक दुगेश्वर भंडारी की मौके पर मौत हो गईं वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर हालात में तत्काल 108वाहन के माध्यम से इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया जहाँ प्रारम्भिक इलाज के बाद एक व्यक्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है तथा व्यक्ति का इलाज जिला हॉस्पिटल में जारी है।
घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से कार चालक कार के साथ फरार है हालांकि पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुँच फरार कार का नंबर प्लेट जप्त कर फरार कार की तलाश कर रही है।
शादी के घर में मातम
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुगेश्वर भंडारी के परिवारिक रिस्तेदार में उनके बड़े भईया रमहन भंडारी के घर दो जोड़ो की शादी थी और घटना के दिन ही बरात और चौथीया का आगमन था इस दरमियान परिवारिक रिस्तेदार की दर्दनाक सड़क हादसे की खबर ने शादी की खुशी को मातम में बदल कर रख दिया।
बच्चों के सर से उठा बाप का साया
बताया जा रहा है की मृतक दुगेश्वर भंडारी बहुत ही गरीब परिवार से था जिसके ऊपर बूढ़े माँ बाप पत्नी और दो मासूम बच्चों का सहारा था जो रोजी मजदूरी कर परिवार को संभाल रहा था लेकिन अब दुगेश्वर भंडारी के दुनिया छोड़कर चले जाने से परिवार के ऊपर बड़ी विपत्ति जीवनयापन को लेकर आयी है। जिसके कारण परिजनों के साथ ही ग्रामीण बहुत ज्यादा शोक में व्याप्त है।
रवि शंकर पाण्डेय थाना प्रभारी ने बताया की बोड़की रोड में कार और मोटर सायकल के बीच जोरदार टक्कर होने से घटना स्थल पर एक व्यक्ति दुगेश्वर भंडारी की मौके पर मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल है वहीं दुर्घटना स्थल से फरार कार का नंबर प्लेट बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े :-