वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश

यूपी के नोएडा सेक्टर-70 स्थित प्ले स्कूल में स्पाई कैमरा मिलने का मामला
नोएडा। सेक्टर-70 में स्थित लर्न विद फन प्ले स्कूल के शौचालय में एक खुफिया (स्पाई) कैमरा पाए जाने के बाद स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा स्कूल की एक शिक्षिका ने किया, जिन्होंने पुलिस को स्पाई कैमरे की जानकारी दी। वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश
शौचालय में बल्ब होल्डर में छिपा था कैमरा
10 दिसंबर को शिक्षिका की नजर शौचालय में लगे बल्ब होल्डर पर पड़ी, जहां उन्हें लाइट के साथ कुछ असामान्य दिखा। गार्ड को बुलाकर चेक करने पर वहां एक स्पाई कैमरा मिला। शिक्षिका ने इसकी सूचना स्कूल निदेशक नवनिश सहाय और कोऑर्डिनेटर पारुल को दी, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश
पहले भी मिला था कैमरा, नहीं हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें शौचालय में एक स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने कोऑर्डिनेटर को सौंपा था। परंतु, उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोबारा कैमरा मिलने पर उन्होंने इसे गार्ड की मदद से निकलवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश
डायरेक्टर ने कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था
पुलिस जांच में पता चला कि डायरेक्टर ने यह स्पाई कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था। यह बल्ब होल्डर में इस तरह छिपा था कि आसानी से दिखाई नहीं देता। जांच में यह भी सामने आया कि कैमरे में कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती, बल्कि इसे लाइव मॉनिटर किया जा सकता है। आरोपी डायरेक्टर वॉशरूम के अंदर की गतिविधियों को अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर लाइव देखता था। वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
पुलिस ने डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है और सिक्योरिटी गार्ड विनोद की भूमिका की भी जांच कर रही है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में स्पाई कैमरा बरामद कर लिया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा, प्ले स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार: शिक्षिका ने किया पर्दाफाश









