NCG NEWS DESK New Delhi :-
आईपीएल में आज शाम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। मैच का लाइव प्रसारण शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसे आप स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा पर देख सकेंगे।
आज का मैच आरसीबी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है आरसीबी की टीम अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है। वहीं एसआरएच की टीम अच्छे फॉर्म में चल रही है, और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 23 मैच खेल चुकी हैं। यहां सनराइजर्स का पलड़ा RCB पर भारी दिख रहा है। हैदराबाद ने अब तक RCB से 12 मैच जीते हैं, जबकि RCB 10 मैच ही जीत पाई है। वहीं अगर चिन्नास्वामी मैदान की बात करें तो दोनों टीम यहां पर आठ बार आमने-सामने हुई है। जिसमें बेंगलुरु ने बाजी मारी है। दोनों टीम के बीच हुए आठ माचो में बेंगलुरु को पांच मैच जीत मिली है तो वहीं हैदराबाद दो मैच जीतने में सफल हुई है।
बेंगलुरु की पिच हर बार की तरह बल्लेबाजी के लिए मुफीद होगी। यहां टॉस जीतकर टीम पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेगी। वैसे भी इस पिच पर टीमें चेज करना ही पसंद करती हैं क्योंकि यहां की छोटी बाउंड्रीज सेट लक्ष्य के साथ बल्लेबाज को पारी की पेस तय करने में मदद करती हैं। यहां ओस का तो रोल संभवत: न के बराबर होगा लेकिन फिर भी इस मैदान पर टीमों की पहली पसंद टारगेट का पीछा करना ही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित XI:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI:
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।
ये भी पढ़े :-