SS Plaza Fire News: शहर के व्यस्ततम इलाके पावर हाउस रोड पर स्थित ‘एस एस प्लाजा’ (SS Plaza) में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिसर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में ‘पद्मिनी ज्वेलर्स’ जैसी नामी दुकान सहित कई अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गई हैं। धुएं के गुबार और उठती लपटों को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पावर हाउस रोड पर अचानक भड़की आग
SS Plaza Fire : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पावर हाउस रोड स्थित एस एस प्लाजा में आग लगने की घटना अचानक हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान पद्मिनी ज्वेलर्स और उसके आसपास की दुकानों को होने की खबर है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें
SS Plaza Fire :आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं। दमकल कर्मी भारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। आग इतनी भीषण है कि दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है।
भारी नुकसान की आशंका
SS Plaza Fire :हालांकि, अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को शुरुआती वजह माना जा रहा है। इस अग्निकांड में लाखों रुपये के सामान के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। पद्मिनी ज्वेलर्स जैसी ज्वेलरी शॉप में आग लगने के कारण काफी कीमती सामान के नुकसान होने का डर बना हुआ है। राहत कार्य जारी है और आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान का सटीक आकलन किया जा सकेगा।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
SS Plaza Fire :व्यावसायिक केंद्रों में इस तरह की आगजनी ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों और फायर फाइटिंग सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब इस बात की भी जांच करेगा कि प्लाजा में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं। फिलहाल, पहली प्राथमिकता आग को पूरी तरह बुझाना और किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकना है।