NCG NEWS DESK Jabalpur :-
जिले में पीएम मोदी अपने रोड शो के लिए आए हुए हैं। इसी दौरान लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए सुनने के लिए उमड़ पड़ा है। रोड शो के दौरान अचानक से तीन स्थानों के स्टेज टूट जाने के कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए भी भिजवाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि एक साथ कई लोगों के मंच पर चढ़ जाने से ये हादसा हुआ है
तीन जगह से टूटा मंच
जानकारी के मुताबिक पीएम से रोड शो के दौरान हादसा हुआ है। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस रोड शो के लिए लगाए गए तीन मंच मात्रा से अधिक लोगों के चढ़ जाने से टूट गए हैं। जिसमें कई लोगों के दबने और चोटिल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों के बाकी लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। जहां उनका उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। ये मंच तीन स्थानो पर टूटा था। हालांकि इससे मोदी के शो में कोई फर्क नहीं पड़ा है।
ये भी पढ़े :-