Ncg News Desk Rajim :-
प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इन दिनों लगातार ही जिलों का दौरा कर रहे है.आपको बता दें आज भी वह गरियाबंद जिले के दौरे पर हैं.वहीं लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मीक्षा बैठक करेगी, और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस पर रणनीति की तैयार करेंगे. इस दौरान मीडिया से हुए चर्चा पर मंत्री बैज ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा है की, इस लोकसभा चुनाव में क्या भाजपा अपने 9 सिटिंग एमपी को टिकट देगी.
पीसीसी चीफ का बयान
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है की,भाजपा की टिकट मोदी-शाह तय करते हैं. बीजेपी के भीतर कोई लोकतंत्र नहीं है.इसके अलावा इंडिया गठबंधन में भी सब कुछ ठीक होने का दावा करते नजर आए हैं. वहीं एक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी राजिम के कुंभ मेले के आयोजन को भी बजेपार्टी का भगवाकरण करार दे दिया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा सीट जितने को लेकर भाजप ने दावा करते हुए कहा है की अब देखना होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा इस दावे में कितना दम ये आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़े :-