
रायपुर। स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह. “जो दूसरों के लिए जीता है, उसका जीवन ही सार्थक होता है।” इसी भावना को साकार करते हुए स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों, समाजसेवियों, पत्रकारों और शासकीय कर्मचारियों को ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. निधि चंद्राकर (सुपुत्री स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर, छग उड़ान की संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव, नई दिल्ली) के सौजन्य से किया गया। समारोह में महासमुंद, राजनांदगांव, कोंडागांव, सारंगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सहित कई जिलों के उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर का जीवन समाज सेवा और जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा है। उनकी प्रेरणा आज भी शिक्षकों और समाजसेवियों के लिए मार्गदर्शक है।स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
समारोह में उपस्थित अतिथियों में स्व. चंद्राकर के साथ कार्य कर चुके साथी रूपेश तिवारी, राजेंद्र चंद्राकर, अनिल शुक्ला, अभिमन्यु वर्मा और पद्मावती साहू शामिल थे।स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री संजय कुमार मैथिल तथा संस्था की अध्यक्ष मीना भारद्वाज ने किया। समारोह में परसराम साहू, डॉ. राजेंद्र पाटकर, नारायण पांडे और मोहित शर्मा सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के लिए समर्पित व्यक्तियों का सम्मान करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर जैसे व्यक्तित्व की स्मृति समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह









