कोटगांव में दिल्लीवार कुर्मी समाज 54 वे अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जिसमें समाज के प्रति बहुत सारे निर्णय लिए गए
OFFLINE LIVE

कोटगांव में दिल्लीवार कुर्मी समाज 54 वे अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जिसमें समाज के प्रति बहुत सारे निर्णय लिए गए

दिल्लीवार समाज में डीजे प्रतिबंध, चिकट केवल मामा पक्ष लाएंगे, width=300प्री वेडिंग शूटिंग का सार्वजनिक प्रदर्शन भी नहीं होगा। दिल्लीवार कूर्मि समाज के 54 वें अधिवेशन में कई ऐतिहासिक निर्णय दो दिवसीय अधिवेशन का हुआ रविवार को समापन बालोद। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के 54 वें वार्षिक अधिवेशन में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। समाज में अब बारात में डीजे नहीं बजेंगे, चिकट केवल मामा पक्ष ही लाएंगे, प्री वेडिंग शूटिंग का भी सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे, गृह प्रवेश पर सिर्फ नारियल लेकर जाएंगे और प्रसाद लेकर आएंगे, विधवा मां भी अब दे सकेंगे अछरा। उक्त निर्णय लेने के लिए दिल्लीवार समाज का यह अधिवेशन हमेशा हमेशा के लिए लोगों को यादगार रहेगा। समाज की यह पहल समाज से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लिए भी अनुकरणीय साबित होगा। कोड़ेवा सर्किल के ग्राम कोटगांव में दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। दो दिनों तक समाज के प्रबुद्ध जनों ने कई विचार रखें। समाज विकास के लिए रखे गए विचारों में कई विचारों को समाज ने अंगीकार किया और कई विकारों को जन्म देने वाली प्रथाओं को भी खत्म करने के लिए समाज ने पहल की है। इनमें वर्तमान स्थिति में जिस तरह से डीजे आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है इसे देखते हुए समाज ने भी बारात में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा विवाह के समय कई सारे लोग चिकट लेकर आते थे। इसे सीमित करते हुए यह निर्णय लिया गया कि केवल अब मामा पक्ष ही चिकट लेकर आएंगे। इसके अलावा समाज में शादी के समय बढ़ते हुए प्री वेडिंग शूटिंग को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए प्री वेडिंग शूटिंग के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा समाज ने कई कुप्रथा को भी समाज ने खत्म किया है।इसमें गृह प्रवेश के आमंत्रण पर केवल श्रीफल के रूप में नारियल लेकर जाएंगे, शुभकामनाएं देंगे और वहां से भी सिर्फ प्रसाद लेकर आएंगे। इसमें किसी तरह का रिटर्न गिफ्ट देना पूरी से प्रतिबंध होगा। इसके अलावा समाज के निर्णय के अनुसार विधवा मां भी अपने बच्चों के विवाह के समय अछारा दे सकेंगी।खुला अधिवेशन में सामाजिक लोगों द्वारा रखे विचारों पर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र हरमुख ने जवाब दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्किल प्रधान पूर्णानंद बेलचंदन व समाज के महामंत्री अशोक कुमार देशमुख ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समाज के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र हरमुख ने साल भर में समाज के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी। समाज ने समझी विवाह के समय विधवा मां की पीड़ा। दिल्लीवार समाज के कई निर्णयों में एक निर्णय निश्चित रूप से समाज को अन्य समाजों से ऊंचा स्थान दिलाता है। विवाह के समय अछरा देने की बारी आती है तब विधवा मां के आंसू सिर्फ आंखों में ही रह जाते हैं। इस पीड़ा को समाज ने समझा और यह निर्णय लिया कि विधवा मां भी अब अपने बच्चों के विवाह में अछरा दे सकेंगे। अब तक समाज में यह प्रथा रही है कि विवाह के समय जब अछरा देने की बारी आती है तो विधवा मां को दरकिनार कर दिया जाता है। इस समय मां के मन में क्या पीड़ा होती होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है समाज की प्रतिभाएं सम्मानित समाज की प्रतिमाओं को भी सम्मानित किया गया।इसमें नीट में चयनित मास्टर अक्षत देशमुख पिता हीरालाल देशमुख, कु. शिवानी देशमुख पिता डामन लाल देशमुख, कु.पल्लवी देशमुख पिता खेमलाल देशमुख, आदर्श विवाह में शैलेन्द्र देशमुख पिता चंद्रिका देशमुख समोंदा निवासी एवं भारती देशमुख पिता स्व मोरध्वज देशमुख, व्यापम में टापर नेमेश्वर अमृत पिता रोशन अमृत चिरचार का समाज गौरव सम्मान के साथ नवाजा गया। बॉक्स संस्कृति व परंपरा निभाने में कूर्मि समाज आगे,,कुंवर सिंह निषाद कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि दिल्लिवार समाज आज हमारी संस्कृति व परंपरा को बचाए रखने में व संरक्षण करने में भूमिका निभाया है। यह समाज अन्य समाज के लिए अगवा का काम करता है। समाज ने मुझे बहुत प्यार दिया है, कूर्मि समाज के बदौलत ही दूसरी बार विधायक बनकर आया हूं। उन्होंने समाज के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम को अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष भोला राम देशमुख, सेवानिवृत प्राचार्य कुलेश्वर देशमुख ने भी संबोधित किया। पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य मोंटी यादव, भाजपा नेता टोमन साहू, अजेंद्र साहू आदि मौजूद रहे। सकारात्मक सोच रखने वाला है दिल्लीवार समाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि दिल्लीवार समाज की सोच हमेशा विकास की ओर होती है। यह समाज सकारात्मक विचारों को महत्व देता है। शिक्षा को महत्व देने वाला समाज है। देवी देवताओं को मानने वाला समाज है। कभी भी मतांतरण को नहीं मानता। समाज के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। समाज का ही प्यार है कि दिल्ली से सीधा यहां आना हो गया। इस समाज ने संस्कृति, कला की रक्षा करने वाला समाज है। समाज के द्वारा लिए गए फैसले अनुकरणीय है। सभी निर्णय समाज को निश्चित रूप से आगे लेकर जायेगा। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र हरमुख, उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार, महामंत्री अशोक कुमार देशमुख, कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख, सहायक मंत्री विजय बेलचंदन, कार्यालय मंत्रि किशन देशमुख, पूर्णानंद बेलचंदन, सालिक राम देशमुख, सेवाराम पिपरिया, दामोदर दिल्लीवार, प्रीती देशमुख, पुष्पा पिपरिया, योगेश्वर देशमुख, कमलेश देशमुख, योगेंद्र बेलचन्दन, निरेश पिपरिया, रमेश देशमुख, भागवत देशमुख, पवन दिल्लीवार, तुरेंद्र देशमुख, अनिता देशमुख आदि मौजूद रहे।


Related Posts

Next Post

लाइफ स्टाइल

  • Trending
  • Comments
  • Latest

टेक्नोलॉजी

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE