विमान रोको आंदोलन: न ‘ट्रेन रोको’, न ‘भारत बंद’ अब आया ‘विमान रोको आंदोलन’, जबलपुर वायुसेवा संघर्ष समिति ने क्यों खोला मोर्चा
NCG News desk Jabalpur:-
जबलपुर l विमान रोको आंदोलन:आपने अभी तक सुना होगा ट्रेन रोको आंदोलन, शहर बंद आंदोलन पर एमपी के जबलपुर में जो आंदोलन होने जा रहा है वो सबसे अलग है। यहां वायुसेवा संघर्ष समिति ने जबलपुर डुमना हवाई अड्डे से मुंबई और अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ानों की मांग को लेकर 6 जून को ‘विमान रोको’ आंदोलन की घोषणा की है। समिति का कहना है कि अगर 6 जून तक इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू नहीं होती हैं, तो वे हवाई अड्डे पर विमानों को रोकने के लिए मजबूर होंगे।
ये भी पढ़े :- महिला नेत्रियों के उत्पीड़न पर घमंडिया गठबंधन में गजब का शर्मनाक तालमेल दिख रहा : भाजपा
विमान रोको आंदोलन:यह आंदोलन जबलपुर सहित देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों को जोड़ने के लिए शुरू किया जाएगा। समिति ने सभी से आग्रह किया है कि वे 6 जून को जबलपुर से किसी भी उड़ान का टिकट बुक न करेंl
विमान रोको आंदोलन:यह आंदोलन डुमना हवाई अड्डे से मुंबई के लिए नियमित उड़ानें बंद होने और अन्य शहरों के लिए उड़ानों में कमी के विरोध में किया जा रहा है। हवाई अड्डे के हालिया उद्घाटन के दौरान, अधिकारियों ने 25 नई उड़ानें शुरू करने का वादा किया था, जो अभी तक शुरू नहीं हुई हैं।
विमान रोको आंदोलन:वायुसेवा संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि जबलपुर से कई उड़ानें इंदौर और ग्वालियर स्थानांतरित कर दी गई हैं, जो इस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय है। वे मुख्यमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिलकर जबलपुर के लिए उचित हवाई संपर्क सुनिश्चित करने की मांग करेंगे।
ये भी पढ़े :- ‘लालू यादव पाकिस्तान चले जाएं’…मुसलमानों को आरक्षण देने की बात पर बोले CM हिमंत सरमा
विमान रोको आंदोलन:यह आंदोलन जबलपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी असुविधा पैदा कर सकता है, लेकिन यह क्षेत्र की हवाई संपर्क की व्यवस्था पर भी प्रकाश डालता है। देखने वाली बात होगी कि क्या सरकार और एयरलाइंस इस मुद्दे पर ध्यान देंगी। क्या जबलपुर को देश के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़े :- 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आरआई, CBI ने किया गिरफ्तार