बिलासपुर l कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार, तखतपुर के एसडीएम मैडम के नेतृत्व में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार साहू और उनकी टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर कड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान तीन गांवों में संचालित अवैध क्लीनिकों पर दवाइयां जप्त की गईं और इन्हें तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।तखतपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई, एसडीएम के मार्गदर्शन में दवाइयां जप्त
किन किन जगह हुई कार्रवाई?
ग्राम ज़रोधा: यहां सुखराम साहू के द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई।
ग्राम नगोई: प्रीतीश बिस्वास (दीप मेडिकल स्टोर) और दुर्गा साहू द्वारा संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई की गई।
ग्राम बीजा: एम.एम. मेडिकल स्टोर के मोनी मोहन मालाकार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
इन सभी अवैध क्लीनिकों से दवाइयां जप्त की गईं और उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।तखतपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई, एसडीएम के मार्गदर्शन में दवाइयां जप्त
ये भी पढ़ें :-
- झोलाझाप डॉक्टर: झोलाछाप डॉक्टरों और अपंजीकृत चिकित्सा व्यवसाइयों से बचाव: कानूनी व्यवस्था और आपके अधिकार
- दुर्ग नगर निगम: बोरसी और आदर्श नगर क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं की अनदेखी
- SDM ने 2 गांवों में मारी रेड, पकड़े गए झोलाछाप डॉक्टर, अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई
- Farji Doctor : झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बिलासपुर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 अवैध क्लीनिक सील