भिलाई: दुर्दांत अपराधी अमित जोश के एनकाउंटर के बाद, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) प्रबंधन अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। मंगलवार को BSP की प्रवर्तन टीम ने अमित जोश के जीजा लक्की जॉर्ज के सेक्टर 5 स्थित मकान पर पहुंचकर, उसे खाली करने का नोटिस चस्पा किया। भिलाई में BSP का सख्त एक्शन: अमित जोश की बहन के घर पर फिर चस्पा किया नोटिस
100 से अधिक अवैध कब्जों को कराया गया मुक्त
बीते 29 जून 2024 को दुर्ग पुलिस की मदद से BSP ने अमित जोश और उसके परिवारजनों व दोस्तों द्वारा किए गए 100 से अधिक मकानों पर अवैध कब्जे को हटवाया था। इस कार्रवाई में अमित, उसकी बहन प्रिया और बहनोई लक्की जॉर्ज के घर भी शामिल थे, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। भिलाई में BSP का सख्त एक्शन: अमित जोश की बहन के घर पर फिर चस्पा किया नोटिस
बहन ने किया मकान पर दोबारा कब्जा
मकान को सील करने के बावजूद कुछ दिनों बाद अमित जोश की बहन ने ताला तोड़कर मकान में दोबारा प्रवेश कर लिया और वहां रहने लगी। हालांकि, उस समय BSP ने इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। भिलाई में BSP का सख्त एक्शन: अमित जोश की बहन के घर पर फिर चस्पा किया नोटिस
नोटिस चस्पा कर दिया चेतावनी
अमित जोश के एनकाउंटर के बाद 8 नवंबर को BSP अधिकारी लक्की जॉर्ज के सेक्टर सड़क 13 स्थित मकान पहुंचे और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश के साथ नोटिस चस्पा कर दिया। इस नोटिस में मकान तुरंत खाली करने का आदेश दिया गया है, अन्यथा BSP द्वारा एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। भिलाई में BSP का सख्त एक्शन: अमित जोश की बहन के घर पर फिर चस्पा किया नोटिस
हथियार और कारतूस हुए थे जब्त
पूर्व में इसी मकान से पुलिस ने तलाशी के दौरान गोलीकांड में उपयोग किए गए हथियार, दो मैग्जीन, जिंदा कारतूस और चाकू जब्त किए थे। यह वही मकान है, जिसे पहले भी पुलिस की उपस्थिति में तोड़ा गया था। भिलाई में BSP का सख्त एक्शन: अमित जोश की बहन के घर पर फिर चस्पा किया नोटिस