NCG NEWS DESK :-
T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व 2024 में टीम इंडिया का कैसी होगी? ये सवाल क्रिकेट गलियारों में शोर मचा रहा है. 1 मई को इसका जवाब सामने आ सकता है, क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी है. एक जगह के लिए 2-2 दावेदार हैं. इसी वजह से टीम के चयन पर लगातार मंथन किया जा रहा है.
आईपीएल 2024 में फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन है. दूसरी टेंशन इस बात की है कि विकेटकीपर कौन होगा? इस पोजीशन के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच रेस है. ऐसे में हम आपके लिए बता रहे हैं कि आखिर वो कौन से 15 खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा बन सकते हैं.
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह,
विकेटकीपर- संजू सैमसन, ऋषभ पंत
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,शिवम दुबे
स्पिनर- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 शुरू होना है. आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड को 1 मई तक अपनी टीम सबमिट करने का वक्त दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़े :-